इस आजादी के जश्न पर शरीर को रोगों से करें आजाद, गुरुग्राम में होने जा रहा है योग प्राण विद्या कार्यक्रम का आयोजन

गुरुग्राम: 15 अगस्त…देश की आजादी की वर्षगांठ। इस दिन हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए और अब बारी है देश को अलग अलग तरह की रोगों की गुलामी से आजाद करने की। इस पावन दिन से ही आप भी शुरु कर सकते हैं, अपने शरीर और मन को रोगों से आजाद करने का सफर। आपके पास मौका है योग प्राण विद्या के सरल और सक्षम तरीकों से अपनी जिंदगी की डोर को अपने ही हाथों में फिर से पकड़ने का।

योग प्राण विद्या के परम उपदेशक माननीय रेड्डी सर की अगुवाई में सैकड़ों पुराने और नए अर्हत योगी योग प्राण विद्या की करीब दो दशकों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए इस साल गुरुग्राम के “द लीला एम्बिएंस होटल” में रेड्डी सर के सान्निध्य में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन दो दशकों में रेड्डी सर ने लाखों मरीजों को गंभीर विकारों की पीड़ा से मुक्ति दिलाई है और योग प्राण विद्या की अखंड ज्योत को आगे बढ़ाने की शिक्षा दी है।
योग प्राण विद्या के इन कार्यक्रमों के उपरांत न केवल सहभागी अपने तन-मन में स्फूर्ति अनुभव करते हैं बल्कि उस शहर और आस-पास के पूरे इलाके में एक सकारात्मक ऊर्जा भी उत्पन्न होती है। इसके चलते जुर्म, हिंसा और आत्महत्याओं की संख्या में कमी और समस्त रूप से उन्नति और समृद्धि में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। अब यह सुनहरा मौका आपको भी मिलने जा रहा है। तो बिना देर किए तुरंत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज ही रजिस्टर करें। आप इसके लिए अधिक जानकारी चाहते हैं तो 76785 09052 और 9353728915 पर भी फोन कर सकते हैं।