स्वदेश पहुंची रेसलर विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, भावुक दिखीं पहलवान

0Shares

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक की समाप्ति के बाद पहलवान विनेश फोगाट भी शनिवार को स्वदेश लौट आई हैं। शनिवार की सुबह वो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट से निकलते वक्त विनेश फोगाट भावुक नजर आई। बजरंग और साक्षी ने उनसे बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। दरअसल पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वो मेडल से चूक गईं, उनके इस संकट की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा दिखा।

विनेश से सिल्वर मेडल के लिए सीएएस (CAS) में भी अपील की थी, इस दौरान भी पूरा देश विनेश फोगाट का समर्थन करता दिखा। हालांकि सीएएस ने उनके मामले को खारिज कर दिया था। लेकिन शनिवार की सुबह जब स्वदेश लौटी तो उनका स्वागत उसी अंदाज में हुआ, जैसा एक गोल्ड मेडल विजेता का होता है।

आपको बता दें कि दिल्ली में उनका भव्य स्वागत तो हुआ ही है, लेकिन उनके गांव में भी जस्न का माहौल है और वहां भी उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। इस बात की जानकारी खुद विनेश पोगाट के भाई हरिंदर सिंह ने मीडिया को दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *