वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- G20 से हुई भारत की जबरदस्त ब्रांडिंग

0Shares

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष अजय बंगा (Ajay Banga) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की जम कर तारीफ की है। उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को काफी सराहा है। खास कर पीएम मोदी की पहल “मेक इन इंडिया” योजना की। जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को बधाई भी दी कहा कि पीएम ने बहुत अच्छा काम किया है।

मेक इन इंडिया पर बात करते हुए अजय बंगा ने कहा – मैंने पीएम मोदी से मजाक में कहा था कि मैं तो मेक इन इंडिया का अल्टीमेट उदाहरण हूं। मेरा जन्म यहीं भारत में हुआ, मेरी स्कूलिंग यहीं हुई, यहां तक की कॉलेज भी भारत में ही किया। मैंने बाहर कोई पढ़ाई नहीं की। यहां तक कि ट्रेनिंग कोर्सेस के लिए भी मैं कभी भारत से बाहर नहीं गया। जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत ने जो किया है, उससे देश की अलग छवि बनी है।

अजय बंगा ने कहा कि जी 20 घोषणा पत्र को लेकर लोगों ने किसी भी प्रकार की संभावना नहीं जताई थी, लेकिन वो आया, वो बहुत महत्लपूर्ण है। इन सब के अलावा पूरी दुनिया में भारत की जो ब्रांडिंग हुई है वो असाधारण है। ये सिर्फ जी 20 की अध्यक्षता की बात नहीं है बल्कि ग्लोबल इमेज जिस तरह से बनी है, मुझे लगता है उसको बहुत अच्छी तरह से निभाया गया है।

अपने बातचीत में अजय बंगा ने जी-20 डिक्लेरेशन पर PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा – भारत की अध्यक्षता में G20 ने दुनिया के लिए एक रास्ता तय किया है। तभी डिक्लरेशन पर सभी देशों की आम सहमति आसानी से बन पाई। दुनिया की 80% जीडीपी एक कमरे में बैठी हुई थी। अगर वे किसी विषय पर सहमत नहीं होंगे तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा। मैं वास्तव में डिक्लरेशन पर आम सहमति बनाने में सक्षम होने के लिए भारत, उसके नेतृत्व और G20 लीडर्स की सराहना करता हूँ। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने एक सफल डिक्लरेशन दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *