क्या नीतीश कुमार होंगे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के संयोजक? मनाने में जुटी कांग्रेस…

0Shares

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का वक्त करीब आता जा रहा है लेकिन सीट बंटवारे को लेकर अब तक विपक्षी गठबंधन में आपसी सामंजस्य नहीं बन पाया है। वहीं गठबंधन में सब कुछ ठीक है ये भी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि ख़बर आई थी कि नीतीश कुमार, जिन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की नींव रखी, वो ही नाराज चल रहे हैं। हालांकि कांग्रेस की तरफ से उनको मनाने का प्रयास चल रहा है। इसी बीच अब ये भी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक बनाया जा सकता है।

नीतीश क्यों हुए नाराज?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चुनाव का वक्त करीब करीब पास आ चुका है और विपक्षी गठबंधन की चार बैठकें भी हो चुकी है लेकिन सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई बात नहीं बन पाई है। वहीं दूसरी ओर चौथे बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की सर्वेसर्वा ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में प्रस्तावित करने और फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन के बाद नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं।

क्या नीतीश कुमार बनेंगे संयोजक?

अब इसी बीच ये ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। नए साल के मौके पर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है इस बात की संभावना जताई जा रही है। हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सीट बंटवारे के पहले ही उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे तो ये साफ है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन में नाराज चल रहे हैं और कांग्रेस लगातार उन्हें मनाने का प्रयास कर रही है।

नीतीश कुमार ने क्या कहा है?

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दावा किया था कि उन्हें किसी भी तरह का कोई पद नहीं चाहिए या फिर उसके लिए उन्हें कोई दावेदारी भी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विपक्षी गठबंधन से कुछ नहीं मांगा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *