क्या कंगना रनौत इस साल दिसंबर में करेंगी सगाई और अगले साल करने जा रही हैं शादी?

0Shares

मुंबई: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हिन्दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से अपने बेवाक अंदाज और स्टेटमेंट के लिए जानी जाती रही हैं। वो करीब करीब हर मुद्दे पर अपनी बात बिना किसी से डरे और बिना किसी बात की परवाह किए रखती हैं। फिलहाल कंगना अपनी फिल्म “चंद्रमुखी-2” और “तेजस” के लिए व्यस्त हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी निजी जिंदगी के लिए एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल कंगना को लेकर एक बॉलीवुड एक्टर ने हिंट दिया है कि कंगना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने तो यहां तक बता दिया है कि कंगना कब सगाई करेंगी और कब शादी?

दरअसल अपने आरे तिरछे बयानों को लेकर या फिर दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स पर कटाक्ष कर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता केआरके ने एक अपने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा है कि कंगना रनौत अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने साथ में ये भी पोस्ट किया है कंगना इसी साल दिसंबर में सगाई भी करने वाली हैं और अगले साल यानी 2024 के अप्रैल में वो शादी करेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि कंगना ने एक बिजनस मैन को अपना हमसफर चुना है।

केआरके ने एक्स पर पोस्ट किया है कि “ब्रेकिंग न्यूज: कंगना रनौत दिसंबर 2023 में बिजनेसमैन के साथ सगाई करने वाली हैं। वो 2024 के अप्रैल में साथ फेरे लेने वाली हैं। उन्हें एडवांस में बधाई। ” केआरके के इस पोस्ट के बाद अब ये करीब करीब वायरल हो गया है और कंगना के फैन्स के बीच अब ये चर्चा का मुद्दा बन गया है। हालांकि कंगना रनौत या फिर उनकी टीम की तरफ से अभी तक इसपर कोई जवाब या फिर शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अब हकीकत क्या है, ये तो या तो रंगना बता सकती हैं या फिर केआरके को ही पता होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *