I.N.D.I.A का कप्तान कौन होगा, आज हो सकता है फैसला, मुंबई में जुटे 28 विपक्षी दलों के नेता

0Shares

मुंबई: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) को सत्ता में आने से रोकने के लिए 28 विपक्षी दल एक हो गए हैं और INDIA के नाम से अपना एक गठबंधन बना लिया है। विपक्षी दलों ने अपनी टीम तो बना ली है लेकिन इसका कैप्टन कौन होगा, इस बात पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। यहां तक कि आगामी चुनाव में टीम इंडिया का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, इस पर भी अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से टीम इंडिया का अधिवेशन शुरु होने जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें ही गठबंधन के संयोजक का नाम चुना जा सकता है।

इस बैठक में कौन कौन शामिल हो रहा है इसको लेकर नेताओं की लिस्ट सामने आ गई है। कल यानी वुधवार से ही नेताओं का मुंबई पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका था। हालांकि यहां सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि हर विपक्षी पार्टी अपने नेता को संयोजक पद के लिए बेस्ट मान रही है। चाहे वो आम आदमी पार्टी (AAP) हो, चाहे कांग्रेस (Congress) या फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हर पार्टी अपने बड़े नेता को इस पद पर देखना चाहता है। अब आज के इस बैठक में देखना ये होगा कि इस विपक्षी गठबंधन का चेहरा कौन होगा और सीटों की शेयरिंग किस तरह से होगी?

यहां देखें फाइन गेस्ट लिस्ट

इस अधिवेशन की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) कर रही है, जिसकी तरफ से खुद उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत शामिल हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल शामिल हो रहे हैं। टीएमसी यानी अखिल भारती तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ममता बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन और अभिषेक बनर्जी, डीमके की ओर से एम.के स्टालिन और टी. आर बालू शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविन्द केजरीवाल, संजय सिंह, भगवंत मान और राघव चड्ढा तो जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय कुमार सिंह शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा और संजय यादव शामिल हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, किरणमय नंदा और अबू आजमी तो एनसीपी की तरफ से शरद यादव, सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल शामिल हो रहे हैं।

ये नेता भी हो रहे हैं शामिल

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)

  • हेमन्त सोरेन
  • अभिषेक प्रसाद
  • सुनील कुमार श्रीवास्तव

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)

  • जयन्त सिंह चौधरी
  • शाहिद सिद्दीकी

अपना दल (कामेरवाड़ी)

  • कृष्णा पटेल
  • पंकज निरंजन

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)

  • फारूक अब्दुल्ला
  • उमर अब्दुल्ला

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)

  • महबूबा मुफ़्ती
  • इल्तिजा मुफ्ती

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

  • सीताराम येचुरी
  • अशोक धावले

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)

  • डी.राजा
  • बिनॉय विश्वम
  • भालचन्द्र कांगो

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)

  • मनोज भट्टाचार्य

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

  • जी देवराजन

मरुमलार्ची द्रविया मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)

  • वाइको एमपी

विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)

  • थोल. तिरुमावलवन
  • एम.दयालन
  • डॉ. डी. रविकुमार

कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)

  • ईश्वरन रामासामी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) लिबरेशन

  • दीपंकर भट्टाचार्य
  • वी. अरुण कुमार

मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)

  • एम.एच.जवाहिरुल्लाह

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)

  • कादर मोहिदीन
  • पी.के कुन्हालीकुट्टी
  • सैयद सादिक अली शिहाब थंगल

केरल कांग्रेस (एम)

  • जोस के मणि

 केरल कांग्रेस (जे)

  • पी.सी. थॉमस

पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया

  • जयन्त पाटील

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *