मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, अगले 5 दिन के लिए इंटरनेट पर लगी रोक, स्कूल भी बंद

0Shares

इंफाल: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। जिस इंटरनेट सेवा पर बैन मणिपुर सरकार ने कुछ समय पहले ही हटाया था, एक बार फिर से अगले 5 दिन के लिए इंटरनेट को बैन कर दिया है। दरअसल इंटरनेट पर बैन हटाने के बाद से हिंसा से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे, जिसके बाद से हिंसा एक बार फिर से भड़क उठी है। इसके अलावा हिंसा के हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज को भी बंद रखने का आदेश दिया है।

दरअसल अपहरण के बाद हत्या मामले को लेकर प्रदेश की राजधानी में बवाल मचा हुआ है। लोग यहां लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। जिसके बाद प्रदर्शन और ज्यादा उग्र हो गया। आनन फानन में सरकार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और इंटरनेट सेवा को अगले पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया।

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के तुरंत बाद से ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया, जो 1 अक्तूबर शाम 7:45 तक लागू रहेगा। उसके बाद हालात का जायजा लेने के बाद ही इंटरनेट सेवा को दोबारा बहाल किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकार स्कूलों को शुक्रवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया है।

लाठी चार्ज को लेकर जो स्थानीय पुलिस विभाग से जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक प्रदर्शन के दौरान जब भीड़ अनियंत्रित हो गई, तब पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इसमें करीब 45 छात्रों के घायल होने की उम्मीद जताई जा रही है। सभी घायलों का इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में इलाज चल रहा है और इलाके में भारी संख्या में जवानो की तैनाती की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *