दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का लंबी बीमारी के बाद निधन, कैंसर से थे पीड़ित
बई: शुक्रवार की सुबह हिन्दी फिल्म जगत के लिए एक बुरी ख़बर आई। दिग्गज अभिनेता नईम सैय्यद जिन्हें दर्शक जूनियर महमूद के नाम से जानते थे, उनका निधन हो गया। वो लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने 67 साल की उम्र में मुंबई के खार में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने गुरुवार को देर रात करीब 2 बजे दुनिया का अलविदा कहा। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रार्थना के बाद सांताक्रूज कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपनी हास्य अदाकारी और खास अंदाज के लिए मशहूर जूनियर महमूद ने करीब 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म नौनिहाल से बतौर बाल कलाकार की थी। उनकी अदाकारी के कारण ही उन्हें इस फिल्म में जूनियर महमूद नाम दिया गया था और उसके बाद से आजतक यही नाम उनके साथ चला। बहुत कम लोग ही उनके असली नाम से वाकिफ हैं। आपको बता दें कि जूनियर महमूद ने हिन्दी फिल्म के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया है।
जूनियर महमूद के बीमार होने की खबर सुनने के बाद कई दिग्गजों जैसे कि जॉनी लीवर, अभिनेता जितेन्द्र ने उनकेआवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। जूनियर महमूद की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। एपीएम न्यूज़ की तरफ से दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद को विनम्र श्रद्धांजलि….