बढ़ सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें, उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरु करने को मिली मंजूरी

0Shares

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के परिवार के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। जिसके मद्देनजर अमेरिकी संसद में उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरु करने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। अमेरिका में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को कहा है कि वो सदन की एक समिति को राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार के कारोबारी सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरु करने का निर्देश दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया है कि हाउस ओवरसाइट कमेटी की अबतक की जांच में जो बाइडन के परिवार का कथित भ्रष्टाचार में लिप्त होने का अंदेशा है। आपको बता दें कि ये मामला राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के कुछ बिजनस डिल्स से संबंधित है।

मैक्कार्थी ने स्पीकर कार्यालय के बाहर कहा – ये सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसे लेकर प्रतिनिधि सभा द्वारा आगे की जांच किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसलिए आज मैं हमारे सदन की समिति को राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं।

दरअसल ये घोषणा रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से मैक्कार्थी पर हंटर बाइडेन के व्यापारिक सौदों पर कार्रवाई करने के बढ़ते दबाव के बीच की गई है। जो बाइडेन जब बराक ओबामा के समय उपराष्ट्रपति थे, तब उनके बेटे हंटर के व्यापारिक सौदे लगातार रिपब्लिकन के निशाने पर रहे हैं। हालांकि वे इसे लेकर कथित तौर पर कोई ठोस सबूत भी नहीं दे सके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *