टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, एथिक्स कमेटी शुक्रवार को सौंपेगी रिपोर्ट
नई दिल्ली: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के लिए शुक्रवार का दिन मुश्किलों से भरा हो सकता है। संसद की एथिक्स कमेटी संसद में अपना रिपोर्ट पेश कर सकती है। इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती है। वहीं दूसरी ओर इसके मद्देनजर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सभी को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही इस बात का फैसला लिया जाएगा कि महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रहेगी या फिर जाएगी।
क्या कहता है एथिक्स पैनल की रिपोर्ट?
बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाले एथिक्स पैनल ने 9 नवंबर को हुए बैठक में महुआ मोइत्रा पर लगे पैसे के बदले सवाल पुछने के आरोप में लोकसभा सदस्यता से निष्कासित करने वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था। इस पैनल में कुल 6 सदस्य है, जिन्होंने वोटिंग के माध्यम से फैसला लिया था। हालांकि 4 सदस्यों ने इसपर असहमति जताई थी। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगर सदन कमेटी की सिफारिश के पक्ष में वोटिंग करता है तो महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता जा सकती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने संसद में सवाल पुछने के बदले पैसे लिए थे। इतना ही नहीं मशहूर बिल्डर हीरानंदानी ने एक हलफनामा दायर कर आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा ने अपना सांसद ईमेल आईडी शेयर किया था ताकि हीरानंदानी उन्हें सवाल भेज सके और वो संसद में सवाल पुछ सके। इसके लिए उन्होंने अपना आईडी और पासवर्ड शेयर किया था। एथिक्स कमेटी ने इसकी जांच के लिए आईटी मंत्रालय और गृह मंत्रालय से भी संपर्क किया था।