Madhya Pradesh: होगा 1008 कुंडी लक्षचंडी महायज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन, कवयित्री अंबिका अंबर जैन देंगी प्रस्तुति
0Shares

ग्वालियर: भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को नया आयाम देने के लिए 1008 कुंडी लक्षचंडी महायज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन ग्वालियर के मेला ग्राउंड में 14 से 20 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। यह आयोजन विश्वभर के श्रद्धालुओं और संत समाज के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव होगा। इस महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री वैराग्यानंद गिरी जी महाराज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के तत्वावधान में किया जा रहा है।

महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने प्रसिद्ध भजन कवयित्री अंबिका अंबर को नारियल भेंट कर विशेष रूप से आमंत्रित किया है। इस दौरान महामंडलेश्वर आचार्य श्री आनंद गिरी जी महाराज भी उपस्थित रहे। महायज्ञ के अवसर पर अंबिका अंबर जैन 17 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देंगी।

विश्व स्तरीय आयोजन, 1008 यज्ञ कुंडों की स्थापना

इस महायज्ञ की भव्यता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसमें 1008 यज्ञ कुंडों की स्थापना होगी और 11,000 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 1 लाख बार दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। साथ ही, 150 टन देसी गाय के घी से हवन किया जाएगा। आयोजन के दौरान दैनिक 10 लाख श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। देश के महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित आचार्य विष्णुकांत जी इस आयोजन में आचार्य होंगे एवं अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य देवकी नंदन ठाकुर जी के श्रीमुख से दिनांक 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रास भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री मुकेश अग्रवाल जी रहेंगे। साथ ही इस आयोजन के दौरान होने वाली भागवत कथा के मुख्य यजमान श्री कपिल कुमार जी होंगे एवं कलश स्थापना के यजमान श्री राहुल गर्ग जी रहेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल भव्य पंडाल, मॉडर्न यज्ञशाला, आवास और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन में देश-विदेश के संत, महंत और विद्वान शामिल होंगे और विभिन्न प्रवचन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। यह महायज्ञ विश्व कल्याण, शांति और मानवता की भलाई के लिए विशेष अनुष्ठानों के माध्यम से सनातन संस्कृति और भक्ति आंदोलन को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.