नरमी के साथ खुला शेयर बाजार, सिर्फ 11 शेयरों में दिखी तेजी

0Shares

मुंबई: शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद से ही शेयरों के दामों में नरमी देखी जा रही है। एक्सपर्ट बता रहे हैं किअमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा रेट बढ़ाए जाने की आशंका के मद्देनजर तमाम देश के शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे  वहीं, शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स 237 अंक नीचे 64913 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 73 अंक नीचे 19292 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी 50  में शुक्रवार की सुबह केवल 11 शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है जबकि 38 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि दो शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। निफ्टी में जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें DRREDDY, LT, DIVISLAB, BHARTIARTL, NTPC के शेयर शामिल हैं। जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें HDFCLIFE, TCS, WIPRO, HCLTECH, SBILIFE के शेयर शामिल हैं।

स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया था और बीएसई सेंसेक्स लगभग 388 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया था। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.40 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,151.02 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 493.32 अंक तक नीचे आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.75 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,365.25 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत नीचे आया था। इसके अलावा पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही थी।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल शामिल थे। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.19 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि मिडकैप में 0.06 प्रतिशत की बढ़त रही थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *