T20 World Cup Cricket: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पंत, सैमसन और दूबे को मिली जगह

0Shares

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर टी-20 विश्व कप मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। लंबे समय के इंतजार के ऋषभ पंत, संजू सैमसन और शिवम दुबे को इस बार भारतीय ब्रिगेड का हिस्सा बनाया गया है। बात करें पंत की तो पंत दुर्घटना के शिकार होने के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैंच साल 2022 के दिसंबर में खेला था।

वहीं बात करें सैमसन की तो संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी एक लंबे अरसे के बाद हो रही है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि लोगों ने उनका क्रिकेट करियर करीब करीब खत्म ही समझ लिया था। लेकिन अभी चल से आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद शायद उन्हें एक बार फिर नीली जर्सी में खेलने का मौका दिया गया है। इस टीम में विराट कोहली को भी जगह दी गई है।

आपको बता दें कि टी 20 विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है। जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडिज मिल कर कर रहे हैं। इस विश्व कप में एक बार फिर अब भारतीय टीम के पास मौका है इस विश्व कप की ट्राफी को हाथ में उठाने का। अफसोस की बात ये रही है कि पिछले 11 साल में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा. कुलदीप यादव, यजुवेन्द्र चहल , जसप्रीत बुमराबह, मोहम्मज सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है जबकि शुभमन गिल, रिंकू सिंह को रिजर्व के रुप में रखा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *