सलमान खान को मिली फिर जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि उन्हें मिली जान से मारने की धमकी है। हाल ही में सलमान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन अब वे एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ है। इस संदेश में साफ तौर पर अभिनेता सलमान खान को मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने सलमान के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की बात भी लिखी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आई है या किसी अन्य ने भेजी है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें से कई के तार बिश्नोई गैंग से जुड़े पाए गए थे। साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में सलमान के दोषी ठहराए जाने के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें टारगेट किया है।

सलमान खान का बयान:
हाल ही में अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इन धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था,
“भगवान, अल्लाह सब उनपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही दिक्कत हो जाती है।” फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और सलमान की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *