TELANGANA: रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में ली तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

0Shares

हैदराबाद: कांग्रेस के रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने गुरुवार को एलबी स्टेडियम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के साथ ही रेवंत रेड्डी तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री के साथ साथ और 10 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि अभी किसी के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि रेवंत रेड्डी के केबिनेट में कुल 18 मंत्री रहेंगे। अगर इस बात की पुष्टि होती है तो हो सकता है कि अगले हफ्ते 8 और नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं मल्लू भट्ठी विक्रमार्क ने तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी (Sonia Gandh  सहित राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्य मंत्री डीके शिवकुमार ने हिस्सा लिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर उन्हें बधाई दी।

आपको बता दें कि 90 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की और लगातार दो बार से सत्ता में रहने वाली बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर दिया। 2014 में जब से तेलंगाना अस्तितिव में आई, तब से लेकर अभी तक के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन इस बार का समीकरण कुछ ऐसा बना कि वो जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके और कांग्रेस के रेवंत रेड्डी प्रदेश के सत्ता पर काबिज हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *