मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.25% की कटौती करने का ऐलान किया है। अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गई है। यह निर्णय RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद लिया गया। बुधवार सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इस बैठक के नतीजों की घोषणा की। गवर्नर ने बताया कि MPC ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। इसके साथ ही मौद्रिक नीति के रुख को भी बदला गया है। पहले यह “तटस्थ” था, जिसे अब “उदार” (Accommodative) किया गया है ताकि आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके।
EMI में आएगी राहत
रेपो रेट में कटौती का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा। होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन की EMI अब पहले के मुकाबले कम हो सकती है क्योंकि बैंक अब RBI से कम ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे और ग्राहकों को भी सस्ता कर्ज दे पाएंगे।
लगातार दूसरी कटौती
यह लगातार दूसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कटौती की है। इससे पहले फरवरी में भी 0.25% की कटौती की गई थी, जब दर 6.5% से घटाकर 6.25% की गई थी। आपको बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता है। जब यह दर घटती है, तो बैंकों को सस्ते में फंड मिलते हैं और वे ग्राहकों को भी कम ब्याज पर लोन मुहैया कराते हैं।
ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच भारत की मजबूती
गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका जैसे देशों की नीतियों से उत्पन्न अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है और आर्थिक ग्रोथ में लगातार सुधार हो रहा है। RBI की इस घोषणा से उम्मीद है कि बाजारों में सकारात्मक माहौल बनेगा और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।