IPL 2025: 17 साल बाद आरसीबी ने रचा इतिहास, पहली बार बनी चैंपियन

0Shares

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऐतिहासिक फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या और रजत पाटीदार ने निभाई अहम भूमिका।

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही आरसीबी को 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली।

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए। लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने क्रमशः 25 और 24 रनों का योगदान दिया। पंजाब के गेंदबाज काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई। शशांक सिंह ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक डटे रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब के अन्य बल्लेबाजों में भसिमरन सिंह ने 26, जोश इंगलिश ने 39 और नेहल वढेरा ने 15 रन बनाए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट झटके।

क्रुणाल पंड्या को 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस सीजन की ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन को मिली जिन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जिन्होंने 25 विकेट झटके। आरसीबी के फैंस के लिए यह जीत एक सपने के सच होने जैसी रही, जिन्होंने वर्षों तक इस पल का इंतजार किया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *