अयोध्या में रामलला की पहली होली, भगवान ही नहीं बल्कि भक्तों के लिए भी है विशेष इंतजाम

0Shares

अयोध्या: पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं प्रभु श्रीराम की नगरी में इस बार होली का त्योहार कुछ अलग ही नजर आ रहा है क्योंकि ये भव्य राम मंदिर में स्थापित होने के बाद रामलला की ये पहली होली है। अयोध्या के लोगों के साथ साथ देश भर से आए लोग इस बार रामलला के साथ अपनी होली मनाते नजर आए। रामलला के साथ होली खेलने और उनके दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त राम मंदिर पहुंच रहे हैं।

रामलला का हुआ मनमोहक श्रृंगार

होली के मौके पर रामलाल का मनमोहक श्रृंगार किया गया। उन्हें रंग-बिरंगी पोशाक पहनाई गई। उनका फूलों से और रेशमीकपड़ों से भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं भक्तों ने और साधु-संतों ने रामलला के साथ फूलों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेली। वहीं रामलला को 56 भोग लगाया गया। इस 56 भोग में गुजिया, कचौड़ी, पूड़ी, खीर जैसे पकवान के भोग लगाए गए हैं। खास बात तो ये है कि यही 56 भोग भक्तों को भी प्रसाद के रुप में बांटे गए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पिछले 2-3 दिनों से राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां लगातार तीन दिनों की छुट्टी है तो इसको देखते हुए भी भारी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ जिला प्रशासन तो वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने भी अपनी तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

टूट सकते हैं पुराने सारे रिकॉर्ड

जब से राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुआ है तब से लेकर अब तक हर रोज दो से तीन लाख लोग रोजान दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ से प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये रामलला की पहली होली है। तो इसको देखते हुए ऐसा लग रहा है इस मौके पर दर्शन के लिए इतने भक्त पहुंच सकते हैं कि श्रद्धालुओं की संख्या के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *