तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, अब आधार और OTP अनिवार्य, 1 जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था

0Shares

रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव किया है। अब आधार और OTP अनिवार्य होंगे। नई प्रणाली 1 जुलाई से IRCTC पर लागू होगी।

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यह निर्णय टिकट बुकिंग में दलालों की सेंधमारी रोकने और यात्रियों को अधिक पारदर्शी व सुरक्षित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। नई व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी, जिसमें आधार कार्ड और OTP आधारित सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है।

अब यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से तत्काल टिकट तभी बुक कर सकेंगे, जब उनका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके अलावा बुकिंग के समय एक बार पासवर्ड (OTP) मोबाइल पर भेजा जाएगा, जिसे दर्ज किए बिना टिकट बुक नहीं हो सकेगा। यह नियम रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर भी लागू होगा। काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को भी मोबाइल OTP सत्यापन करना होगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव उन एजेंटों पर भी प्रभाव डालेगा जो बड़ी संख्या में तत्काल टिकट ब्लॉक कर लेते हैं। अब अधिकृत एजेंटों के तत्काल टिकट बुकिंग के समय में आधे घंटे की कटौती की गई है। यानी सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एसी क्लास और 11:00 से 11:30 बजे तक नॉन-एसी क्लास के तत्काल टिकट अब केवल आम यात्री ही बुक कर सकेंगे, एजेंट नहीं।

कैसे करें आधार लिंकिंग:
IRCTC पोर्टल या ऐप पर लॉगिन करने के बाद “माई अकाउंट” सेक्शन में जाकर “ऑथेंटिकेट यूजर” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आधार या पैन नंबर दर्ज करने पर मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे भरने के बाद खाता आधार से जुड़ जाएगा। सफल लिंकिंग के बाद अकाउंट पर नीला टिक दिखाई देगा, जो प्रमाण होगा कि यूजर सत्यापित है।

रेलवे का मानना है कि यह नई प्रणाली न केवल टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि आम यात्रियों को तत्काल टिकट पाने में भी राहत देगी। 15 जुलाई से OTP सिस्टम को पूरी तरह अनिवार्य कर दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *