Rahul Gandhi Nomination: रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, भरा पर्चा, मां सोनिया और बहन प्रियंका रहीं मौजूद

0Shares

रायबरेली: 2024 के रण में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती रही है। इस सीट पर हमेशा से गांधी परिवार का ही कब्ज़ा रहा है। लेकिन माना ऐसा जा रहा है कि इन दोनों जगहों से कांग्रेस के किला करीब करीब ठह गया है। हालांकि अमेठी में तो इस बात की पुष्टी कब की हो चुकी है लेकिन राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर आखिर तक सस्पेंस बरकरार रहा और आखिरकार शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी से रायबरेली से अपना पर्चा भर दिया। इस मौके पर उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे।

वहीं बात करें अमेठी सीट की तो यहां से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारा है। हालांकि सोमवार तक इसी बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अमेठी से राहुल गांधी को और रायबरेली से प्रियंका गांधी को उतारा जा सकता है। रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश सिंह से होना है। पिछली बार यहां से सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव सड़ने से इंकार कर दिया और उन्हें राजस्थान के रास्ते राज्यसभा में पहुंचाया गया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था। यहां से बीजेपी प्रत्य़ाशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की थी। जबकि राहुल गांधी को वायनाड में जीत मिली थी और फिर वो वहां से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। आपको बता दें कि अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान होने वाले हैं, जिसका नतीजा 4 जून को आएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *