Rahul Gandhi Slams Modi Government: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को सच्चाई बताया और सरकार की विदेश और रक्षा नीतियों पर भी सवाल उठाए।
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि “देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और सच्चाई को केवल ये दोनों ही नहीं मानते, बाकी सभी लोग इससे भलीभांति परिचित हैं।” राहुल गांधी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के संदर्भ में आई है, जिसमें ट्रंप ने भारत और रूस को ‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाएं’ करार दिया था और भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य को सामने रखा है। भाजपा सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है। आज देश जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, उनमें सबसे बड़ी चुनौती इस सरकार की विफल आर्थिक नीति है। इसके साथ ही उन्होंने रक्षा नीति और विदेश नीति को भी पूरी तरह तबाह कर दिया है। सरकार देश को रसातल में धकेल रही है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने भारत की विदेश नीति को ‘शानदार’ बताया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “आप कहते हैं कि हमारी विदेश नीति बेहतरीन है। एक तरफ अमेरिका सार्वजनिक रूप से आपको अपमानित करता है, दूसरी ओर चीन सीमा पर चुनौती बना हुआ है। आप दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कोई एक भी देश निंदा नहीं करता। यह कैसी विदेश नीति है?”
ट्रंप का विवादित बयान
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भारत और रूस को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा, “भारत और रूस अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।” ट्रंप के इस बयान को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। राहुल गांधी की टिप्पणी इसी परिप्रेक्ष्य में आई है, जिसे उन्होंने मोदी सरकार की विफलताओं के सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया।
राजनीतिक माहौल गरमाया
राहुल गांधी की इस बयानबाजी से संसद का मानसून सत्र और अधिक गरमा गया है। विपक्ष सरकार की आर्थिक नीतियों, बेरोजगारी, महंगाई और विदेश संबंधों को लेकर लगातार हमलावर है, जबकि सरकार अपने रुख पर कायम है और अर्थव्यवस्था को “मजबूत और पुनरुत्थानशील” बता रही है। इस मुद्दे पर भाजपा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस और तेज होगी।