Rahul Gandhi Attacks Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे ट्रंप का नाम नहीं ले रहे क्योंकि उन्हें डर है कि ट्रंप भारत-पाक संघर्ष विराम की सच्चाई उजागर कर देंगे। प्रियंका गांधी ने भी सरकार से ट्रंप के दावों पर स्पष्ट बयान की मांग की।
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता दावों को लेकर भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ट्रंप का नाम इसलिए नहीं ले रहे क्योंकि उन्हें डर है कि ट्रंप सारी सच्चाई उजागर कर देंगे। बुधवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपने बयान में एक बार भी यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। अगर मोदी सच्चाई बोलेंगे तो ट्रंप भी सब कुछ सामने रख देंगे।”
ट्रेड डील के संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका भारत पर दबाव बनाएगा और इसका असर दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, “आप देखना, अब भारत-अमेरिका के बीच कैसी ट्रेड डील होती है। ट्रंप अपनी शर्तों पर भारत को झुकाने की कोशिश करेंगे।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ट्रंप के दावों को लेकर गोलमोल जवाब दे रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर मांग की कि प्रधानमंत्री को देश के सामने साफ-साफ कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने झूठ बोला है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा था कि दुनिया के किसी भी नेता ने इस अभियान को रोकने की बात नहीं की। वहीं, भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी। यह फैसला पाकिस्तान की अपील पर हुआ था, जब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क किया था। यह मुद्दा अब संसद से सड़कों तक गर्माया हुआ है, और विपक्ष सरकार से इस पर पूरी पारदर्शिता की मांग कर रहा है।