पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं ली एक भी छुट्टी, RTI रिपोर्ट में दी गई जानकारी

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार देश की जनता को, छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि वो कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। पीएम मोदी द्वारा कही गई ये बात बिल्कुल सच है। अक्सर मोदी सरकार में रहे मंत्री भी इस बात का दावा करते आए हैं कि पीएम कभी छुट्टी नहीं लेते। वो हमेशा ऑन ड्यूटी रहते हैं। हाल ही में आई एक आरटीआई (RTI) से भी इस बात का खुलासा हुआ है कि देश की सत्ता संभालने के बाद विगत 9 साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है और वो हमेशा ऑन ड्यूटी रहे हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता प्रफुल्ल पी शारदा ने प्रधानंमत्री कार्यालय में एक आरटीआई के तहत एक अर्जी डाल कर प्रधानंमत्री की छुट्टियों से जुड़ी जानकारी मांगी थी। उन्होंने ये जानकारी 31 जुलाई 2023 को मांगी थी। इस आरटीआई में पहला सवाल ये था कि प्रधानंमत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी दिल्ली स्थित प्रधानंमत्री कार्यालय में कितने दिन उपस्थित रहे? तो वही दूसरा सवाल ये था कि प्रधानंमत्री बनने के बाद अब तक वो अलग अलग कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे?

इस आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब देकर जानकारी दी गई कि, प्रधानमंत्री हर समय ऑन ड्यूटी रहते हैं। प्रधानंमत्री बनने के बाद से पीएम मोदी ने अभी तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। वहीं प्रधानंमत्री के कार्यक्रमों से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए जानकारी दी गई है कि पीएमओ (PMO) की आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम मोदी के कार्यक्रमो से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद है।

आपको बता दें कि साल 2016 में भी प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की छुट्टी से जुड़ी जानकारी के लिए एक आरटीआई दाखिल की गई थी। तभी भी प्रधानंमत्री कार्यालय ने यही जवाब दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पद संभालने के बाद से एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *