IRAN PRESIDENTIAL ELECTION: राष्ट्रपति की मौत के बाद राष्ट्रपति चुनाव का हुआ ऐलान, 28 जून को होगी वोटिंग

0Shares

तेहरान: रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम राइसी की दुखद मौत के बाद अब राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी गई है। गार्जियन काउंसिल के समझौते के मुताबिक आने वाले 28 जून को यहां राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के सरकारी टेलीविजन के अनुसार “न्यायपालिका, सरकार और संसद के प्रमुखों की बैठक में चुनाव कैलेंडर को मंजूरी दे दी गई है।”

मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ईरान के फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट मोहम्मद मोखबर, न्यायपालिक प्रमुख घोलमहोसिन मोहसेनी-एजेई और संसद ध्यक्ष मोहम्मद बाकर क़ाविब़ाफ, कानूनी मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद देहकान और संवैधानिक परिषद और आंतरिक मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

आपको बता दें कि ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के अनुसार यदि राष्ट्रपति कर्तव्यों का पालन करने से किसी भी तरह या फिर किसी भी कारण से असमर्थ है तो फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट कमान संभालने के लिए योग्य हैं। साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि अधिक से अधिक 50 दिनों के अंदर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराने होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *