पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया में करेंगे एयरपोर्ट का शुभारंभ,  36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे सौगात

0Shares

PM Modi in Purnea: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और साथ ही वो नए हवाई अड्डा टर्मिनल, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे और वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे उत्तर बिहार को विकास की नई सौगात देंगे। अपने इस विशेष दौरे में प्रधानमंत्री लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जो बुनियादी ढांचे, परिवहन, महिला सशक्तिकरण और आवास जैसी कई अहम जरूरतों को पूरा करेंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगा, जहां वे दोपहर 2:20 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से उतरेंगे। यहां वे लंबे समय से प्रतीक्षित नवनिर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे, जिससे उत्तर बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से 3:15 बजे सिकंदरपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

सिकंदरपुर में आयोजित भव्य जनसभा में प्रधानमंत्री 4:45 बजे तक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन करेंगे, जो स्थानीय किसानों और मखाना उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम साबित होगा। इसके साथ ही वे 40,000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) लाभार्थियों को गृह प्रवेश का तोहफा देंगे और DAY-NRLM के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

रेल क्षेत्र में भी इस दौरे का महत्व है। प्रधानमंत्री अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और इसके साथ ही जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इन परियोजनाओं से न केवल बिहार बल्कि पड़ोसी राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर भी यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरा होने के बाद वे शाम 5:20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस विशेष यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। पूर्णिया को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है और छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में अलग से रूट चार्ट तैयार किया गया है और रविवार आधी रात से ही एनएच पर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। पूर्णिया का यह दौरा न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र अब तेज़ी से विकास और आधुनिक बुनियादी ढांचे की दिशा में अग्रसर होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *