पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का सख्त संदेश, आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, बिहार से विकास और सशक्तिकरण का नया संकल्प

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार के मधुबनी से पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा संदेश दिया। पंचायती राज दिवस के मौके पर विकास परियोजनाओं की शुरुआत और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। पढ़ें पूरी खबर।

पटना (बिहार): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के मधुबनी से आतंक के खिलाफ एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया। पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।” प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत 22 अप्रैल को जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने उपस्थित लोगों से कुछ पल मौन धारण करने की अपील की और देश की एकजुटता तथा साहस का संदेश दिया।

विकास और पंचायती राज पर बल

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से उन्होंने देश को विकास और आत्मनिर्भरता का संदेश देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस गांव के विकास की कल्पना की थी, आज उसी सोच को पंचायती राज के माध्यम से जमीन पर उतारा जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि देशभर की 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, और 5.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) गांवों में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 30 हजार से अधिक नए पंचायत भवन बनाए गए हैं और 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड पंचायतों को प्रदान किया गया है।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर ज़ोर

बिहार को महिलाओं के सशक्तिकरण का पथप्रदर्शक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह वही राज्य है जिसने पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने की पहल की थी। उन्होंने बताया कि आज राज्य की हजारों महिलाएं पंचायती राज व्यवस्था का नेतृत्व कर रही हैं और समाज में बदलाव ला रही हैं। उन्होंने ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। बिहार की स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को करीब 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है, जिससे वे स्वरोजगार और छोटे उद्योगों की ओर बढ़ रही हैं।

बुनियादी ढांचे में भारी निवेश

प्रधानमंत्री ने बताया कि बिहार में रेल, सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े कई परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये परियोजनाएं राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी और गांवों को शहरों से जोड़ेंगी।

राष्ट्रकवि को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि दिनकर जी की लेखनी में राष्ट्रवाद और सामाजिक चेतना की गूंज थी। उन्होंने युवाओं को दिनकर के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *