भारत में पीएम मोदी का जलवा बरकरार, 2024 में एक बार फिर आएगी मोदी सरकार

0Shares

नई दिल्ली: एक बार फिर 2024 में देश में एनडीए की सरकार बनने वाली है। ताजा सर्वे रिपोर्ट कुछ इस ओर ही इशारा कर रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता 9 साल के बाद भी बरकरार है। इस ताजा सर्वे में एक और बात सामने आई है कि देश के पश्चिमी हिस्से में पीएम नरेन्द्र मोदी को लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। यहां तक कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के बीच पीएम मोदी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इस बात का खुलासा हुआ है कि इंडियाबुल्स – इप्सॉस के एक ताजा सर्वे में।

इस ताजा सर्वे के मुताबिक देश में 10 में से 6 लोग पीएम मोदी को बतौर प्रधानमंत्री पसंद करते हैं। देश के पूर्वी हिस्से में 73 फीसदी लोग तो देश के उत्तरी हिस्से में 72 फीसदी लोग, दक्षिण भारत में सबसे कम 31 फीसदी जबकि पश्चिमी हिस्से में सबसे ज्यादा 80 फीसदी लोग पीएम मोदी को बतौर प्रधानंमत्री पसंद करते हैं। खास बात तो ये है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता किसी एक खास उम्र वर्ग के लोगों में नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के बीच है।

यहां तक कि शहर हो या गांव हर जगह लोग पीएम मोदी को पसंद करते हैं। सभी प्रकार के शहरों, जैसे कि टियर – 1 में 75 फीसदी लोग, टियर  – 2 शहर में 64 फीसदी लोग तो वहीं टियर – 3 शहरों में 62 फीसदी लोग पीएम मोदी को पसंद करते हैं। इस सर्वे में ये भी बात सामने आई है कि 64 फीसदी पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को पसंद करते हैं तो वहीं 65 फीसदी महिलाएं उनके काम को पसंद करते हैं। मतलब साफ है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के बीच पीएम मोदी ज्यादा लोकप्रिय हैं।

ताजा रिपोर्ट कहती है कि 18-30 वर्ष आयु के 66 फीसदी युवा पीएम मोदी के काम से खुश हैं तो वहीं 31 से 45 साल के 64 फीसदी युवा तो वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र वाले 64 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से और उनके काम करने के तरीके से खुश हैं।

इस सर्वे रिपोर्ट से एक बात तो साफ हो गई है कि भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों के लिए 2024 की राह आसान है। मतलब 2024 में आसानी से एक बार फिर देश में मोदी सरकार की वापसी हो रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *