PM Modi inaugurates Purnia Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बिहार को ₹40,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, चार नई ट्रेनों की शुरुआत की और आरजेडी-कांग्रेस पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
पूर्णिया (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर पहली वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने चार नई ट्रेनों की सौगात दी और राज्य को लगभग ₹40,000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन को शुरु करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णिया की जनता से देरी से आने पर माफी मांगी।

जनता से देरी से आने की माफी मांगने के बाद प्रधानमंत्री ने मंच से विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों—आरजेडी और कांग्रेस—पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से करती है और ये दल राज्य की प्रगति नहीं देखना चाहते। मोदी ने आरोप लगाया कि वोटबैंक की राजनीति के लिए आरजेडी और कांग्रेस घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं, लेकिन “भारत में केवल भारत का कानून ही चलेगा।”
उन्होंने सीमांचल और पूर्वी भारत में डेमोग्राफी से जुड़ी चुनौतियों पर भी चिंता जताई और कहा कि घुसपैठ के कारण बिहार, बंगाल और असम जैसे राज्यों में लोगों की सुरक्षा खतरे में है। मोदी ने घोषणा की कि एनडीए सरकार “डेमोग्राफी मिशन” के जरिए इस संकट का समाधान करेगी और घुसपैठ पर पूरी तरह ताला लगाएगी। पीएम मोदी ने नवरात्र से पहले एक बड़ी राहत की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती की जाएगी, जिससे रोज़मर्रा की ज़रूरतों की कीमतें घटेंगी। उनके अनुसार, रसोई का खर्च कम होगा, खाने-पीने की चीज़ें सस्ती होंगी और त्योहारों के दौरान बच्चों के कपड़े खरीदना आसान होगा।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने मखाना किसानों की अनदेखी की थी, जबकि आज एनडीए सरकार उनकी आय और पहचान बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि आरजेडी के शासनकाल में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं आम थीं, जबकि आज महिलाएं “जीविका दीदी” और “ड्रोन दीदी” बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जब तक हर गरीब परिवार को पक्का मकान नहीं मिल जाता, तब तक उनका अभियान रुकेगा नहीं। इसी कड़ी में उन्होंने घोषणा की कि सरकार 3,000 नए घर बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा— “विपक्ष अपने परिवार की चिंता करता है, लेकिन मोदी के लिए जनता ही परिवार है। हम सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित करेंगे।”