PM-KISAN Yojana 2025: PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने ₹22,500 करोड़ DBT के जरिए 9.7 करोड़ किसानों को भेजे। जानें किन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त और कैसे चेक करें स्थिति।
नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत शुक्रवार को 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से कुल ₹22,500 करोड़ की राशि देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को ट्रांसफर की। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में—हर चार महीने पर ₹2,000—बैंक खातों में सीधे जमा किया जाता है। इस सहायता का उद्देश्य किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी जरूरी खर्चों में मदद देना है।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष ₹6,000 की सहायता मिलती है।
किस किसानों को नहीं मिलेगी किस्त?
हालांकि, इस बार कुछ किसानों को किस्त मिलने में अड़चन आ सकती है। जिन किसानों ने अब तक e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है या जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें भुगतान मिलने में देरी हो सकती है। ऐसे किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर लें, ताकि आगामी किस्त समय पर प्राप्त हो सके।
अपनी स्थिति ऐसे जानें
किसान PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर डालकर लाभार्थी सूची में अपना नाम और किस्त की स्थिति की जांच कर सकते हैं। यह योजना भारत सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें पारदर्शिता और सीधे लाभ हस्तांतरण को प्राथमिकता दी गई है।