भारत पर अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने के फैसले पर केंद्र की प्रतिक्रिया, पीयूष गोयल बोले – राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं कदम

0Shares

India-U.S. Trade Talks: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि अमेरिका के टैरिफ निर्णय का आकलन किया जा रहा है और भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर वार्ताएं जारी हैं।

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए नए टैरिफ को लेकर लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम के असर का आकलन किया जा रहा है और भारत सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। पीयूष गोयल ने कहा, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। हम किसी भी तरह की वैश्विक अस्थिरता के बीच अपने आर्थिक हितों की पूरी सुरक्षा करेंगे।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत और अमेरिका के बीच मार्च 2025 में ट्रेड डील को लेकर बातचीत शुरू हुई थी। इसका पहला दौर दिल्ली में आयोजित हुआ, जबकि बाद की बैठकें वॉशिंगटन डी.सी. और वर्चुअल माध्यम से की गईं। दोनों देशों का लक्ष्य अक्टूबर–नवंबर 2025 तक इस डील के पहले चरण को अंतिम रूप देना है। अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने के साथ ही ट्रंप ने भारत-रूस के रिश्तों पर भी टिप्पणी की थी, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को एक आदेश जारी कर 10% बेसलाइन टैरिफ लागू किया था। भारत पर कुल 26% का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया, जिसे पहले 90 दिनों के लिए और फिर 1 अगस्त तक के लिए निलंबित किया गया था। अब यह 25% का टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी हो गया है। भारत सरकार का रुख स्पष्ट है — वह संतुलन और रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाते हुए इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का समाधान तलाशने में जुटी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में होने वाली वार्ताएं भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों की दिशा को तय करेंगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *