Parliament Storm Over Operation Sindoor: मानसून सत्र के आठवें दिन संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तीखी बहस जारी है। आज राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे सरकार का पक्ष।
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस का दौर जारी है। बीते दो दिनों में इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में भारी हंगामा देखा गया, और आज भी सदन के गरम रहने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर दोपहर 1 बजे बहस की शुरुआत करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार का पक्ष रखेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपनी बात सदन में रखेंगे।
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश को संबोधित किया और विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को करारा जवाब देने के लिए थी। इस पर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने उनके सवालों के स्पष्ट उत्तर नहीं दिए हैं। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “हमें अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। देश की आजादी में कांग्रेस की भूमिका ऐतिहासिक रही है। प्रधानमंत्री को इसका श्रेय सशस्त्र बलों को देना चाहिए। हमें युद्धविराम स्वीकार नहीं करना चाहिए था, बल्कि पाकिस्तान को तीन टुकड़ों में बांट देना चाहिए था।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके तहत भारतीय बलों ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी गुटों को निशाना बनाया। आपको बता दें कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। स्वतंत्रता दिवस से पहले 12 अगस्त को संसद स्थगित होगी और 18 अगस्त से फिर से कार्यवाही शुरू होगी।