Paris Olympic 2024: 26 जुलाई से हो रहा है खेल के महाकुंभ का आगाज, ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने को है भारत तैयार

0Shares

पेरिस: 26 जुलाई यानी शुक्रवार से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है। फ्रांस ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारियां कर रखी हैं। शुक्रवार यानी 26 जलाई को ओपनिंग सरेमनी है और इसके साथ ही बज जाएगा खेल के महाकुंभ का बिगुल। इस बार के ओलंपिक में भारत की ओर से 117 एथलीट ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।

27 जुलाई भारत के लिए रहेगा खास

दरअसल पहले दिन यानी 26 जुलाई को भारत का कोई भी मुकाबल नहीं है। लेकिन 27 जुलाई भारत के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। आपको बता दें कि इस बार कुल 72 एथलीट ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। अब ऐसे में पूरे देश की निगाहें इन एथलीटों पर टिकी हुई हैं। शनिवार यानी 27 जुलाई को भारत के ये एथलीट अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं।

राइफल मिक्सड होगा पहला मुकाबला

10M एयर राइपल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट में देश की निगाहें रमिता, अर्जुन सिंह चीमा, संदीप सिंह और एलावेनिल क्लारिवान पर रहने वाली हैं। चूकि ये मेडल इवेंट है तो ये मुकाबल बेहद की दिलचस्प होने वाला है। आपको बता दें कि भारत की ओर से इस इवेंट में दो टीम हिस्सा ले रही हैं।

मेंस हॉकी पर भी होगी सबकी नजर

भारतीय फैंस को इस ओलंपिक में देश की मेंस हॉकी टीम पर भी काफी भरोसा है। पिछली बार टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार उम्मीद है कि टीम अपने इस ब्रॉन्ज मेडल को गोल्ड में जरुर बदलेगी।

इसके अलावा 27 जुलाई का दिन बेडमिंटन के लिए भी बड़ा होने वाला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *