विराट कोहली और के एल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, जीत के बनाने होंगे 357 रन

0Shares

कोलंबो: एशिया कप में सुपर 4 मुकाबले के लिए खेले जा रहे वन डे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दे दिया है। ऐसा केएल राहुल और विराट कोहली के शतकीय पारी के बदौलत संभव हो पाया है। रिजर्व डे के दिन खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल ने 106 बॉल का सामना कर 111 रन बनाए तो वही विराट कोहली में 94 गेंदों का सामना कर शानदार 122 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा में 56 औप शुभमन गिल ने 58 रन बनाए।

बात पाकिस्तान की गेंदबाजी की करें तो, पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी में एक विकेट और शादाब खान ने एक विकेट लपके। इन दोनों गेंदबाजों को छोड़ एक नसीम शाह ने ही संतुलित गेंदबाजी की, बांकि सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। वही विराट कोहली सबसे कम इनिंग में सबसे तेजी से 13000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मात्र 247 पारी में इस लक्ष्य को हासिल किया है। आज के शतक के साथ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 47 शतक जड़े हैं और वो अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से महज दो शतक ही दूर हैं।

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया था। चुकि इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया था, इसलिए मैच को रद्द नहीं किया गया, बल्कि कल मैच जहां रुका था, आज मैच वहीं से शुरु किया गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *