नई दिल्ली: पाकिस्तान लगातार गरीब होता जा रहा है। अरबों डॉलर का कर्ज पाकिस्तान के उपर है। अब हालात भुखमरी तक आ पहुंचा है। अब जब पाकिस्तान फिर से एक बड़ी मुसीबत में फंसा है तो उसको एक बार फिर अपने दोस्त चीन और सऊदी अरब की याद आई है। एक बार फिर इन दिनों देश के पास पाकिस्तान भीख मांगने पहुंच गया। इस बार पाकिस्तान ने दोनों देशों से करीब 11 अरब डॉलर की मदद देने की अपील की है। ऐसा पाकिस्तान को अंतरारष्ट्रीय मुद्रा कोष के बेल आउट के लिए करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के कृषि, खुदरा और रियल एस्टेट में टैक्स को प्रभावी ढंग से फैलाने और अवैझ मुद्रा की आवाजाही के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए चीन और सऊदी अरब की मदद की अपील की जा रही है। दरअसल ये जानकारी पाकिस्तान की अख़बार “द डॉन” से निकल कर सामने आई है। जिसमें लिखा गया है कि इस्लामाबाद में गुरुवार को सीनेटर सलीम मांडवीवाला की अध्यक्षता में वित्त और राजस्व पर सीनेट की स्थायी समिति के सामने कार्यवाहक वित्त मंत्री शमशाद अख्तर ने इसकी जानकारी दी है।
अपने बयान में अख्तर ने कहा है कि सरकार मौजूदा समय में एक आर्थिक पुनरुद्धार योजना पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकर के सामने पेश किया जाएगा और साथ ही वित्त पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ भी सांझा किया जाएगा।