PM Modi Bihar Visit: बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के लालू-राबड़ी शासन को अराजक बताया। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और बुनियादी विकास को लेकर केंद्र-राज्य की संयुक्त उपलब्धियों को रेखांकित किया।
सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के तहत सीवान के जसौली में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वर्ष 2005 से पहले के बिहार को “भय, अराजकता और बदहाली” का प्रतीक बताया और उस दौर को लालू-राबड़ी शासनकाल से जोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा, “2005 से पहले लोग अपने ही राज्य में असुरक्षित महसूस करते थे। लेकिन जब एनडीए की सरकार बनी, तब से बिहार ने विकास की नई राह पकड़ी। आज जो लोग अनर्गल प्रचार कर रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत जाननी चाहिए।”
नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हर मोर्चे पर काम किया। उन्होंने बिना तर्क के आलोचना करने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने खुद गांव-गांव जाकर योजनाओं की निगरानी की और गड़बड़ियों को दुरुस्त किया।” मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायतों में 50% आरक्षण, नल-जल योजना, हर घर शौचालय और पक्की सड़क जैसी योजनाओं के ज़रिए महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा। “आज रैलियों में भी महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं, यह बदलते बिहार की तस्वीर है,” उन्होंने कहा। सीएम ने युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न केवल सरकारी नौकरियों में अवसर बढ़ाए, बल्कि स्वरोजगार के लिए भी योजनाएं चलाईं।
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष सहायता पैकेज, कोशी नहर परियोजना, बाढ़ नियंत्रण योजनाएं और मखाना बोर्ड जैसी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।” जनसभा में भारी जनसमूह की मौजूदगी ने यह दर्शाया कि राज्य में राजनीतिक तापमान तेज़ी से चढ़ रहा है, और आने वाले चुनावों के लिए सभी पक्ष अपनी रणनीति को धार दे रहे हैं।