विशेष सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है नई संसद, मंत्रियों को अलॉट हुए उनके कमरे

0Shares

नई दिल्ली: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरु होकर 22 सितंबर तक चलने वाला है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। ये सत्र ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि ये सत्र संसद के नए भवन में होने वाला है। हालांकि सत्र की शुरुआत पुराने संसद में होगी लेकिन अगल दिन यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और उस दिन सब कुछ नई संसद में शिफ्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन मई में हुआ था।

नए संसद भवन में विशेष सत्र को लेकर होने वाली तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस नए भवन में सभी मंत्रियों को उनके कमरे अलॉट कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 11 वरिष्ठ मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरे मिले हैं। जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, नरेन्द्र तोमर का नाम शामिल है। वहीं गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति पारस, किरन रिजिजू का कमरा पहली मंजिल पर एलॉट की गई है।

पुरानी संसद भवन का निर्माण 1921 में हुआ था। उस वक्त देश में अंग्रेजों का शासन था। उस वक्त देश की जनसंख्या भी कम थी, ऐसे में संसद भवन का निर्माण उसी हिसाब से किया गया था। लेकिन अब जनसंख्या बढ़ गई है तो उसी हिसाब से अब नई संसद भवन की जरुरत पड़ी, जिसे सेंट्र्ल विस्टा प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की गई थी। जिसमें कुल 1272 सांसद बैठ सकते हैं। सरकार के मुताबिक सेंट्रल विस्टा में लोकसभा के अंदर 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सांसदों को बैठने की जगह है।

नए संसद में पूरी तरह से डिजिटल इंडिया की छाप देखने को मिलेगी। संसद की कार्रवाई पूरी तरह से डिजिटल होगी। यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें फेस डिटेक्शन की भी व्यवस्था की गई है। मतलब पूरी तरह से हाईटेक होगा ये नया संसद भवन।

जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक इस विशेष सत्र में सरकार चार बिल पास करवाएगी। इसके अलावा अमृत महोत्सव और जी 20 पर भी चर्चा होनी संभव हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *