Big Boss 17 Grand Finale: मुनव्वर फारूखी बने बिग-बॉस 17 के विजेता, मिल रही है बधाईयां

0Shares

मुंबई: बिग-बॉस का 17वां सीजन समाप्त हो गया और मुनव्वर फारूखी को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया। इससे पहले टॉप 5 में मुनव्वर फारूखी (Munawar Farooqui), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumnar), मनारा चोपड़ा(Mannara Chopra)और अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) शामिल थे। लेकिन इन सब के बीच मुनव्वर जिस तरह से खेल रहे थे, उससे इस बात का अंदाजा लगना शुरु हो गया था कि इस सीजन के विजेता वो हो सकते हैं। इस सीजन में दूसरे स्थान पर रहे अभिषेक कुमार।

मुनव्वर को बिग-बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज मिला है और साथ में उन्हें एक चमचमाती क्रेटा कार भी मिली है। इस बार तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा रहीं। अंकिता लोखंडे के घर से बाहर निकलने के बाद खेल में बस अभिषेक, मुनव्वर और मन्नारा ही बचे थे। लेकिन अगले ही पल मन्नारा का भी पत्ता कट गया। फिर एक बॉक्स से एक लेटर निकाला गया। ये वो लेटर था जिसमें इस सीजन के विजेता का नाम दर्ज था।

दरअसल एक लेटर में भी एक राज था। अगर इस लेटर में से एक पर सेफ लिखा था, मतलब वो घर में रह सकता था। सबसे पहले लेटर मन्नारा ने खोला, जो सेफ थी। फिर मुन्नवर ने खोला, वो भी सेफ थे। अभिषेक ने भी लेटर खोला तो वो सेफ थे लेकिन जब अंकिता ने लेटर खोला तो वो एलिमिनेट हो चुकी थी औऱ अंत में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने विजेता के नाम की घोषणा कर दी। मुन्नवर फारूखी के विजेता बनने के बाद अब उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *