पश्चिम बंगाल में “मोदी वार”, निशाने पर ममता सरकार

0Shares

कृष्णा नगर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी वॉर लेवल पर तैयारियों में जुट गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया और यहां की प्रदेश सरकार पर जम कर निशाना साधा। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने प्रदेश की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए संदेशखाली हिंसा का भी जिक्र किया और सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।

संदेशखाली हिंसा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा – पश्चिम बंगाल में अपराधी तय करते हैं कि सरेंडर कब करना, कब गिरफ्तार होना है। ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा – राज्य सरकार नहीं चाहती थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो लेकिन संदेशखाली की महिलाएं दुर्गा बनकर खड़ी हे गई, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया। तब राज्य सरकार को झुकना पड़ा।

सरकारी योजनाओं को लेकर भी पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर जुबानी हमला बोला और कहा – गरीब कल्याण की योजनाओं को प्रदेश की टीएमसी सरकार ठीक से लागू नहीं होने देती। हर स्कीम को ये सरकार स्कैम में बदल देती है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार के चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 42 में से 42 सीट निकालेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *