ममता बनर्जी का बड़ा दावा, कहा – दिसंबर में होंगे लोकसभा चुनाव, बीजेपी ने बुक कराए सभी हेलीकॉप्टर

0Shares

कोलकाता: 2024 लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने – अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) को सत्ता से रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने “INDIA” गठबंधन बना लिया है, लेकिन किसके सिर होगा टीम इंडिया (INDIA) का सिरमौर, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस बीच ममता बनर्जी ने अपने एक बयान से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मोदी सरकार इसी साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ने देशभर के सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं।

दरअसल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी ने जनता के साथ संवाद का सिलसिला बढ़ा दिया है। इस दौरान ममता बनर्जी लोगों के बीच जा रही है और मतदाताओं से मिल रही हैं। सोमवार को ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की एक रैली को संबोधित कर रही थीं, जहां उन्होंने ये बयान दिया। इस रैली में ममता बनर्जी ने जनता को आगाह किया कि यदि भाजपा को केन्द्र में तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने पहले से ही सभी हेलीकॉप्टर बुक करवा लिए हैं, ताकि कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी प्रचार के लिए इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल ना कर सके। वही माकपा ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हो सकता है कि ममता बनर्जी अन्य पार्टियों को अपने बयान से दिग्गभ्रमित कर रही हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *