दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल – 1 पर बड़ा हादसा, गिरी छत, 1 की मौत, कई घायल

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। लेकिन मानसून का ये दस्तक दिल्ली वालों के एक तरफ जहां परेशानी का सबब बन कर आया, वही ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई। लेकिन इन सबके उपर एक बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पार्किंग की छत भरभरा की गिर गई। इस हादसे की एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों को गंभीर रुप से चोटें आई हैं।

शुक्रवार की सुबह जिस वक्त ये हादसा हुआ है. उस वक्त वहां गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के मुताबिक इस हादसे की जानकारी उन्हें सुबह साढ़े 5 बजे दी गई थी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई और इससे पहले पुलिस पीसीआर की मदद से राहतकर्मी बचाव के काम में जुट गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स गाड़ी के अंदर दबा हुआ था, जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। इस गाड़ी के उपर सपोर्ट पिलर गिर गया था। हालांकि दूर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के अंदर कोई फंसा ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बचाव दल ने तलाशी अभियान भी चलाया। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि वो खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन की आई प्रतिक्रिया

इस हादसे को लेकर एयर पोर्ट प्रशासन की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। इस घटना पर उन्होंने खेद व्यक्त किया है और माफी मांगी है। एयर पोर्ट प्रशासन के मुताबिक ये हादसा भारी बारिश होने के कारण हुआ है। टर्मिनल – 1 से फिलहाल सभी उड़ानें अस्थायी रुप से रद्द कर दी गई है और सुरक्षा कारणों से चेक-इन काउंटर्स को बंद कर दिया गया है। हालांकि विमानों के आवागमन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *