प्रयागराज में 12 साल बाद 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की है संभावना

0Shares

प्रयागराज: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर 12 साल में एक बार महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में अगले साल यानी 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसबार का महाकुंभ कुल 45 दिनों का होगा, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी को होगी और समापन 26 फरवरी को होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसबार देश-विदेश से 6 करोड़ से ज्यादा लोग इस महाआयोजन में शामिल होने के लिए आएंगे। इनमें से करीब 40 लाख श्रद्धालु शाही स्नानों के लिए और 40 लाख से ज्यादा लोग कल्पवासी तंबुओं में रहने के लिए पहुंच सकते हैं।

इससे पहले प्रयागराज में साल 2013 में महाकुंभ का आयोजन किया गया था। एकबार फिर 12 साल के बाद अगले साल यहां इस महाआयोजन का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारियां यहां पिछले 2 साल से चल रही है और अब इन तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र में पुलों, आरओबी, रोप-वे, पीपा पुल सहित कई कार्यों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। साथ ही मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले आम श्रद्धालुओं और वीआईपी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस महाआयोजन को प्रदेश के तरक्की और विकास कार्यों के शोकेस करने के रुप में भी पेश करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक इसबार महाकुंभ मेले में एक डिजिटल म्यूजियम भी बनाया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे। ड्रोन की मदद से हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। प्रदेश सरकार में इसबार के महाकुंभ के लिए 3 हजार करोड़ का बजट पास किया है। इसमें 2 हजार करोड़ सरकार ने पहले ही विकास कार्यों के लिए दे दिए गए थे तो वही बीते 13 अक्तूबर को और एक हजार करोड़ रुपए दे दिए गए। धीरे धीरे अब यहां विकास कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *