Bihar Assembly Election2025: महागठबंधन जल्द करेगा सीट बंटवारे का ऐलान, एनडीए बोला—अंदरूनी खींचतान तेज

0Shares

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन (इंडिया अलायंस) जल्द सीट शेयरिंग का ऐलान करेगा। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया कि सभी दलों के बीच सहमति बन चुकी है। वहीं, एनडीए का कहना है कि सीट बंटवारे पर महागठबंधन में खींचतान बढ़ रही है।

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों के गठबंधन महागठबंधन (इंडिया अलायंस) ने दावा किया है कि वह सत्ताधारी एनडीए से पहले ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर देगा। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे ही सीटों का बंटवारा तय होगा, महागठबंधन के सभी नेता चुनाव प्रचार में सक्रिय हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की “माई-बहिन योजना” से एनडीए सरकार घबराई हुई है और सत्ता पक्ष में डर का माहौल है।

इस बीच, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सीट बंटवारे पर संतुलन बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि “हर राज्य में अच्छी और कमजोर सीटें होती हैं। सीट शेयरिंग में यह सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी एक दल को सारी मजबूत सीटें न मिलें और किसी को केवल कमजोर सीटें ही न दी जाएं। इसके अलावा यदि गठबंधन में नए दल शामिल होते हैं, तो पुराने साथियों को त्याग करना होगा, तभी नए लोगों को जगह मिल पाएगी।” वहीं, एनडीए ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गंभीर अंतर्कलह का आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस 70 से कम सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है, जबकि वीआईपी 60 सीटें चाहती है। इसी तरह माले 40 सीटों की मांग कर रही है और झामुमो व रालोजपा जैसी पार्टियां 10-10 सीटों पर दावा ठोक रही हैं। ऐसे हालात में, गिरिराज सिंह का कहना है कि आरजेडी को मुश्किल से 50–55 सीटें मिल पाएंगी। महागठबंधन की ओर से यह कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया आपसी सहमति से जल्द पूरी हो जाएगी, जबकि एनडीए का मानना है कि अंदरूनी खींचतान चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकती है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि महागठबंधन कब और किस फॉर्मूले पर सीटों का ऐलान करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *