JNU Student Union Election 2024: लेफ्ट का जलवा बरकार, ABVP को लगा तगड़ा झटका

0Shares

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर लेफ्ट का जलवा बरकरार रहा। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि लेफ्ट और एबीवीपी के बीच मुकाबला बेहद की नजदीकी था लेकिन अंत में चारों पदों पर एबीवीपी को हार का सामना करना पड़ा है। जिस वक्त मतगणना हो रही थी उस वक्त एबीवीपी बढ़त में दिख रही थी लेकिन मतगणना के खत्म होने के बाद नतीजा कुछ और ही निकला।

करीब चार साल के बाद जेएनयू में छात्र संघ का चुनाव हुआ है और चार साल के बाद भी लेफ्ट पार्टियों का जलवा कैंपस में बरकरार है। जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक आखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के धनंजय में 2598 वोट हासिल कप जेएनएसयू के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। वही एबीवीपी उम्मीदवार को 1676 वोट मिले।

वहीं स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के अविजीत घोष ने एबीवीपी की दीपिका शर्मा को हरा कर उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *