लॉरेंस बिश्नोई के भाई का दावा – ब्लैंक चेक लेकर आए थे सलमान खान

0Shares

मुंबई: सलमान खान को इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर, बिश्नोई समाज ने कहा है कि अगर सलमान खान 1998 के काला हिरण शिकार मामले में माफी मांग लें, तो वे इस मामले को भुला सकते हैं। बिश्नोई समाज का कहना है कि काला हिरण उनके लिए पूजा का प्रतीक है, और सलमान का शिकार कृत्य समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला था।

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि काला हिरण केस को खत्म करने के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान ने बिश्नोई समाज को ब्लैंक चेक देने की पेशकश की थी। रमेश ने बताया कि जब काला हिरण शिकार मामले ने तूल पकड़ा, तब सलमान खान समाज के नेताओं से मिलने आए थे और उनके पास एक खाली चेक बुक थी। सलमान ने बिश्नोई समाज के नेताओं को यह चेक देते हुए कहा था कि वे जितनी रकम चाहें उसमें भर सकते हैं, ताकि यह मामला शांत हो सके।

रमेश बिश्नोई ने कहा कि अगर उन्हें पैसों में दिलचस्पी होती, तो वे इस ऑफर को स्वीकार कर सकते थे, लेकिन समाज के लिए हिरण की धार्मिक अहमियत पैसों से कहीं ज्यादा है।

1998 से यह विवाद सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच चल रहा है। उस समय सलमान खान पर आरोप था कि उन्होंने फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया था। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन अंत में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। अब बिश्नोई समाज की ओर से सुलह के लिए माफी माँगने का सुझाव दिया जा रहा है, जिससे विवाद खत्म हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *