Kolkata Doctor Murder Case: धरने पर बैठे देशभर के डॉक्टर, ओपीडी ठप्प, बस आपात कालीन सेवा है चालू

0Shares
नई दिल्ली: कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर रेप-मर्डर मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा है। शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने   घंटे के लिए देश व्यापी बंद का ऐलान किया है। आईएमए के मुताबिक इस हड़ताल के दौरान देश भर के अस्पतालों में ओपीडी सेवा और वैकल्पिक सर्जरी बंद रहेगी, लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी।

शनिवार को बुलाए गए बंद में डॉक्टरों ने सरकार के सामने 5 मांगे रखी हैं। इसमें डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ केन्द्र सरकार एक कानून लेकर आए, ये प्रमुख मांग है। साथ ही चिकित्सकों की मांग है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के काम करने और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव किया जाए। आपको बता दें कि इन प्रमुख मांगों के साथ आईएमए ने 24 घंटे के बंद की घोषणा की है।

इससे पहले शुक्रवार को देशभर में अलग अलग जगहों पर डॉक्टरों ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया था। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों के इस हड़ताल का असर देश भर के अस्पतालों में देखने को मिल रहा है। यहां हैरान करने वाली बात ये भी है शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस घटना के विरोध में पैदल मार्च निकाला था। लेकिन यहां ये बात समझ में नहीं आई कि ममता दीदी ने किसके विरोध में ये मार्च निकाला था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *