क्या इजरायल के सामने झुकने को तैयार है हमास? ईरान ने कहा – हमले बंद करें तो छोड़े जाएंगे बंधक।

0Shares

गाजा पट्टी: पिछले 10 दिनों से इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच एख जानकारी निकल कर सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक ऐसा लगा रहा है कि इजरायल के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच हमास की दम अब पस्त होता जा रहा है। सुत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हमास इजरायल के बंधकों को छोड़ने को तैयार है। लेकिन उसके लिए हमास ने हमले बंद करने की शर्त रखी है। ईरान की तरफ से ये बात कही गई है कि इजरायल अगर हमले बंद कर देता है तो हमास बंधक बनाए गए सभी बंधकों को छोड़ देगा।

इजरायल के फैसले से डरा हमास?

ईरान के ये बयान ऐसा वक्त पर आया है जब इजरायल ने हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम खा ली है और दिन ब दिन हमास आतंकियो के खिलाफ इजरायल लगातार कार्रवाई कर रहा है। इजरायल हमास आतंकियों पर जल, थल और आकाश हर तरफ से कार्रवाई कर रहा है। गाजा पट्टी की सीमा पर इजरायल के सैकड़ों टैंक खड़े हैं। सेना अब जमीनी कार्रवाई के लिए कमांड का इंतजार कर रही है। अगर इजरायल जमीनी कार्रवाई करता है तो सेना का प्लान है कि हमास के एक एक आतंकवादी को खोज कर मौत के घाट उतारना और गाजा पट्टी पर वापस से कब्जा करना।

हमास ने 199 लोगों को बंधक बनाया है

इजरायल की सेना पहले ही ये जानकारी दे चुकी है कि हमास और उसकी मदद करने वाले अन्य आतंकवादी संगठनों ने इजरायल के करीब 199 लोगों को बंधक बना रखा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आशंका जताई है कि बंधकों की संख्या इससे कही अधिक भी हो सकती है। सेना के मुताबिक सभी बंधकों के परिवारों को सुचित किया जा चुका है। हालांकि सेना ने अभी तक से साफ नहीं किया है कि इन बंधकों को विदेशी लोग भी हैं या नहीं।

इन बंधकों को कहां रखा गया है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि बंधकों को हमास के द्वारा बनाए गए टनल में रखा गया है और उन्हें ह्यूमेन शिल्ड के तौर पर इस्तेमाल करने का प्लान हमास का है। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। उम्मीद तो ये भी जताई जा रही है कि हमास इजरायल की जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायल के बंधकों को छोड़ा जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *