कनाडा को सबक सिखाने के लिए एक्शन मोड में भारत सरकार, कनाडा के नागरिकों का भारत में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

0Shares

नई दिल्ली: एक तरफ जहां कनाडा की सरकार खालिस्तानी समर्थक आतंकियों को बैकअप करने में लगी है। कनाडा अब सारी हरकतें वही कर रहा है जो अक्सर पाकिस्तान करता आया है। लेकिन अब कनाडा को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। ताजा मामले की माने तो भारत ने कनाडा के नागरिकों का भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ हबी भारत की ओर से कनाडा ना जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक विशेष एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है।

अभी हाल ही में खालिस्तानी समर्थक आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कनाडा में रह रहे हिन्दूओं को कनाडा छोड़ कर भारत चले जाने की धमकी दी है, इसको देखते हुए भारत ने कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों को विशेष रुप से सावधान रहने को कहा है। आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया है कि इसमें भारत सरकार का हाथ है, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध में दरार आ गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत की छवि को खराब करने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित कई देशों से समर्थन जुटाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो नाकाम रहे।

अब आलम ऐसा है कि कनाडा और भारत के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के साथ कनाडा सरकार ने भारत के शीर्ष राजनयिक को कनाडा से सस्पेंड कर दिया था, तो इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के शीर्ष रायनसिक को संस्पेंड करते हुए उसे देश छोड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया। अब ताजा हालात ऐसे है कि भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सर्विस को निलंबित कर दिया है और ऐसा अगले आदेश तक के जारी रहेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में भारत कनाडा के खिलाफ कुछ और सख्त फैसले ले सकता है।

एनआइए ने कनाडा में रहने वाले कई आतंकियों की सूची जारी की है। ताकि भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद उन्हें समर्थन देने वाले कनाडा सरकार की पोल पूरी दुनिया के सामने खोली जा सके। सूत्रों की माने तो भारत कनाडा में रहने वाले आतंकियों पर व्यापक डोजेयर तैयार करने में भी जुटा है। ताकि उसे विश्व मंच पर पेश करके कनाडा की आतंकियों के प्रति हमदर्दी को उजागर कर उसे कठघरे में खड़ा किया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *