Icc Ranking में भारतीय क्रिकेट टीम हो सकती है नंबर – 1, क्या होगा नंबर -1 बनने का पूरा गणित?

0Shares

नई दिल्ली: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। अब फाइनल पाकिस्तान के साथ होगा या श्रीलंका के साथ, ये देखने वाली बात है। वहीं भारतीय टीम एशिया कप के किसी मुकाबले को नहीं हारी। इस जीत का फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है कि ये टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन का तमगा अपने नाम कर सकती है। फिलहाल ये तमगा पाकिस्तान के पास थी, लेकिन उसपर ऑस्ट्रेलिया कब्जा जमा चुका है।

एक तरफ जहां एशिया कप में खेलने का फायदा रैंकिंग के स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों को मिला है, तो वही टीम को भी इसका फायदा मिल सकता है। भारतीय टीम के रैंकिंग वन-डे फॉर्मेट में भी बेहतर हुई है। हालांकि टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर अभी भारतीय टीम है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वन-डे फॉर्मेट में भी भारतीय क्रिकेट टीम नंबर 1 रैंकिंग पर आ जाएगी। कुछ दिनों पहले तक पाकिस्तान के नाम नंबर 1 रैंकिंग थी, लेकिन एशिया कप में भारत से मिली करारी हार के बाद ये रैंकिंग अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास है। लेकिन अब माना जा रही है कि जल्द ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन जाएगी।

आईसीसी की जो अभी वनडे रैंकिंग चल रही है तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के पास 118 अंक हैं और वो नंबर 1 पर काबिज है, तो वही पाकिस्तान के पास भी 118 अंक ही है लेकिन वो दूसरे पायदान पर है। भारतीय टीम के पास 116 अंक हैं और वो तीसरे पायदान पर है। लेकिन अगर एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान हार जाता है तो उसकी रैंकिंग 118 से घटकर 115 पर आ जाएगी। मतलब भारतीय टीम दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। वहीं एशिया कप में भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी, अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है को रैंकिंग में जरुर इजाफा होगा।

वहीं दूसरी ओर अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। इसमें ऑस्ट्रेलिया अगर दो मैच हारता है तो उसकी रैंकिंग घट कर 113 हो जाएगी। ऐसे में भारत नंबर 1 बन जाएगा, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीत जाता है तो भारत दूसरे के दूसरे पायदान पर बना रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *