India vs South Africa 2nd T20: दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। अर्शदीप सिंह के 13 गेंदों वाले ओवर पर कोच गौतम गंभीर का गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल। क्विंटन डिकॉक ने खेली 90 रन की पारी, तिलक वर्मा के 62 रन बेकार।
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 51 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। पहले मैच में 101 रन की शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरी तरह लय से बाहर नजर आई। न बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज असर छोड़ पाए।
मैच के दौरान भारतीय कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी चर्चा में रहा। एक समय जब अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर फेंका, तब गंभीर बेहद नाराज़ दिखाई दिए। कैमरे में वह खिलाड़ियों पर चिल्लाते हुए कैद हुए। मैच खत्म होने के बाद भी जब खिलाड़ी और स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब गंभीर के चेहरे पर नाराज़गी साफ झलक रही थी। खासकर अर्शदीप से हैंडशेक के दौरान उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 3 विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डिकॉक ने 90 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत की ओर से Varun Chakravarthy ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया, जबकि बुमराह, अर्शदीप, हार्दिक और शिवम दुबे कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 62 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके। हार्दिक पंड्या ने 20 और जितेश शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया, मगर टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस हार के बाद कोच गंभीर खिलाड़ियों के रवैये और प्रदर्शन से बेहद नाखुश दिखे। माना जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई होगी। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है।
![]()
