नई दिल्ली: भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर एकबार फिर से इतिहास रच दिया है। पिछले 40 सालों में ऐसा पहला मौका है जब भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है। भारतीय समय के अनुसार रविवार देर रात हुए इस चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत बुडापेस्ट में 19 अगस्त को हुई थी, जिसका समापन रविवार 27 अगस्त को हुआ।

भारत को अबतक मिले 3 मेडल
पाकिस्तान के अरशद नदीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 87.82 मीटर जेवलिन थ्रो किया। वहीं बात नीरज की करें तो, नीरज में पिछले साल इस टूर्नामेंट में सिल्वर जीता था, जिसे इसबार उन्होंने गोल्ड में बदल दिया। इस बार भारत को मिले गोल्ड मैडल के बाद भारत को इस वर्ल्ड एथलेटिक्स में अबतक 3 ही मेडल मिले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा – प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें ना सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हं उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।
इस मुकाबले में भारत के किशोर जेना पांचवे और डीपी मनु छठे नंबर पर रहे। चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने तीसरे स्थान पर रहें और उन्हें ब्रॉन्ज मैडल से संतोष करना पड़ा। वहीं जर्मनी के सूवियन वेबर चोथे स्थान पर रहे और मेडल जीतने से चूक गए।